छानबे तीन सूत्रीय माग को लेकर पैक्स कर्मचारियों ने की अनिश्चितता कालीन हड़ताल। छानबे ब्लॉक के साधन सहकारी समिति के पैक्स कर्मचारी एक नवम्बर से अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन तालाबंदी कर दिए हैं और इस संम्बंध मे सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अविनाश कुमार यादव को तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया है जिसमें पैक्स के सचिव एवम कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी दर्जा देने व वेतन भुगतान करने समिति सचिवों बकाया भुगतान कराया जाय तथा दो वर्ष का सेवा विस्तार किया जाय ।पत्रक देने वालों मे राकेश कुमार यादव आशीष मिश्र पुष्पराज सिंह जय शंकर तिवारी राजेश प्रसाद तिवारी संतोष सिंह विनय कुमार अग्रहरी ओम शंकर तिवारी कृष्ण कुमार राम विहारी सिंह आदि शामिल रहे ।छेत्र में इस समय किसानों को उर्वरक की आवश्यकता है।इसी समय चना मटर मसूरी आदि की बुवाई के लिए डी ए पी की आवश्यकता है ।और साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है परंतु सचिवो की इस हड़ताल से किसान बुवाई के लिए उर्वरक ब्लैक में खरीदने को मजबूर है ।
किसान बुवाई के लिए उर्वरक ब्लैक में खरीदने को मजबूर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5