मिर्जापुर में जन्मे अमित गुप्ता के परिवार का खुशी का ठिकाना ना रहा जब अमित गुप्ता के सम्मानित होने की खबर मिर्जापुर के परिजनों को मिला ।अमित गुप्ता मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंकीन गंज इलाके में जन्मे व मिर्जापुर में पढ़ाई लिखाई पूरा करने के बाद आज अपने कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी व अपार परिश्रम के चलते रेलवे विभाग के ईमानदार अधिकारी के रूप में संपूर्ण भारत में जाने जाते हैं। दिनांक 17 ,11 ,2018 को मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर रेलवेज राजेन गोहाइन ने जब कार्यक्रम में अमित गुप्ता के नाम का घोषणा किया तो मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अमित गुप्ता का स्वागत व अभिनंदन किया। उस दौरान सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा ने भी श्री गुप्ता की जमकर तारीफ की उनके कार्यों की सराहना किया ,और उम्मीद जताया की रेलवे के तमाम अधिकारी और कर्मचारी अपनी कुशलता और बेहतर प्रबंधन के चलते रेलवे की प्रतिष्ठा व साख को आगे बढ़ाएंगे । रेस्टोरेशन आफ स्टीम लोकोमोटिव्स के क्षेत्र में सम्मानित कार्यक्रम एनआरएम सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। सम्मानित होने की खबर से जहां श्री गुप्ता के परिजन इष्ट मित्र में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है तो वहीं जनपद मिर्जापुर में भी मिर्जापुर के नाम को रोशन करने वाले लाल पर भी लोग गौरवान्वित होते देखे गए।
सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा ने भी श्री गुप्ता की जमकर तारीफ की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5