समाचारअपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान-MIRZAPUR

अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान-MIRZAPUR

जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 21 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*कोतवाली शहर में 02 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अनुपम त्रिपाठी उर्फ छोटू पुत्र भगवंत राम त्रिपाठी निवासी गजिया टोला थाना को0शहर मीरजापुर।
2- अब्दुल अहद पुत्र स्व0 अब्दुल खालिद निवासी तकिया दानुशाह थाना को0शहर मीरजापुर।

*कोतवाली कटरा में 03 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- आसिफ पुत्र मुन्ना खाँ निवासी कोहरान गली लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर।
2- बल्लू खाँ पुत्र इकबाल खाँ निवासी कोहरान गली लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर।
3- रहीम खाँ पुत्र मुन्ना खाँ निवासी कोहरान गली लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर।

*कोतवाली देहात में 01 व्यक्ति का अन्तर्गत धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- आजाद पुत्र कल्लू निवासी खुटहाँ मौनस थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।

*थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का अन्तर्गत धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- डाक्टर पुत्र मेवा लाल निवासी अनिरुद्धपुर पूरबपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।

*थाना लालगंज में 09 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मातेश्वर प्रसाद पुत्र भागीरथी निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज मीरजापुर।
2- उमाशंकर पुत्र लालमनि निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज मीरजापुर।
3- राजकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज मीरजापुर।
4- लालबहादुर पुत्र शोभनाथ निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज मीरजापुर।
5- हरिकृष्ण पुत्र हीरालाल बिन्द निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर।
6- अशोक कुमार पुत्र हरिकृष्ण निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर।
7- संतोष कुमार पुत्र हरिकृष्ण निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर।
8- प्रेमचन्द्र पुत्र रामलखन निवासी सुबाव राजा थाना लालगंज मीरजापुर।
9- रामकिशुन पुत्र मुन्नी लाल निवासी सुबाव राजा थाना लालगंज मीरजापुर।

*थाना अहरौरा में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- जितेन्द्र कुमार पुत्र छोटक निवासी धुरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
2- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र छोटक निवासी धुरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।

*थाना मड़िहान में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- विजेन्द्र कुमार पुत्र आशाराम निवासी पटेवर थाना मड़िहान मीरजापुर।
2- संजय कुमार पुत्र स्व0 श्यामनारायन निवासी पटेवर थाना मड़िहान मीरजापुर।
3- महेन्द्र पुत्र गिरधारी निवासी पटेवर थाना मड़िहान मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं