स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने की कडी कार्यवाही
च्ुानार एम0अेा0आई0सी0 को प्रतिकुल प्रविश्टि सहित सात को षो-कार्य नोटिस
मीरजापुर, 27 दिसम्बर, 2018 – जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में डी0एच0एस0 की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिस एम0ओ0आई0सी0 के द्वारा प्रगति नहीं लाया जा रहा है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुये षासन को भी अवगत कराया जाये। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछंवा, राजगढ, चुनार व जमालपुर में प्रगति काफी कम है। इसी प्रकार प्रकार प्राप्त वार्शिक बजट के आवंटन के पी0एच0सी0 चुनार व विन्ध्याचल के द्वारा कम प्रगति पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी प्रकार कई योजनाओं में प्रगति आने पर प्एम0ओ0आई0सी0 चुनार को प्रतिकूल प्रविश्टि देने तथा एम0ओ0आई0सी0 कछंवा, राजगढ, विन्ध्याचल, जमालपुर, लालगंज व हलिया को षो-कार्य नोटिष देते हुये चेतावनी भी दी गयी गयी कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति न लाये जाने पर प्रतिकुल प्रविश्टि दी जायेगी। इस दौरान आषाओं के भुगतान में भी कम प्रगति पर तत्काल भुगतान करने का निर्देष दिया। आर0सी0एच0 पोर्टल पर मदर रजिस्ट््रेषन में आठ पी0एच0सी0 को चेतावनी देते हुये प्रगति लाने का निर्देष दिया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं तथा बच्चों को नियमानुसार टीकाकरण व जांच करने का निर्देष दिया गया। समीक्षा के दौरान कहा गया कि पी0सी0पी0एम0डी0पी0 कार्यक्रम व पी0एम00एम0वी0वाई0 कार्यक्रम में अभियान चलाकर प्रगति लाने का निर्देष दिया गयां परिवार कल्याण कार्यक्रम में महिला चिकित्सालय में प्रगति कम होने पर बढाने का निर्देष दिया गया। राश्ट््रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खण्डों में कैम्प लगाकर आपरेषन करने का निर्देष दिया गया। यह भी कहा गया कि कैम्प के तिथ्यिों को आषाओं व ए0एन0एम0 के द्वारा गांवों में प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। इसी प्रकार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में भी प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रम गांव के प्रत्येक गरीब परिवार से जुडा कार्यक्रम हैं अतएव इसमें अपेक्षित प्रगति लायी जाये, किसी भी स्तर पर लापरवाही गर्दाष्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ने कहा कि जिन एम0ओ0आई0सी0 की प्रगति एक सप्ताह के अन्दर न आये उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये प्रति जिलाधिकारी को भी प्र्रशित की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, सहित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सुनील मिश्रा व अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी हुए सख्त – चुनार एम0अेा0आई0सी0 को प्रतिकुल प्रविश्टि -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5