मिर्जापुर स्थित पापुलर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने जनपद व मंडल में बढ़ते हृदय मरीजों को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में 15 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक एंजियोग्राफी कराने वाले लोगों के लिए एंजियोग्राफी कराने के कीमत में भारी छूट का ऐलान किया है । मिर्जापुर के नटवा चौराहे पर स्थित अस्पताल प्रशासन ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 1 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक (पीडियाट्रिक) ,बच्चों के लिए भी ओपीडी निशुल्क कर दी गई है ।अस्पताल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अस्पताल निरंतर मरीजों के लिए तमाम सहूलियत व सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है ।उसी क्रम में एंजियोग्राफी ₹7500 में किये जाने की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तमाम एंजियोग्राफी कराने की स्थिति वाले लोग इसका लाभ लेंगे ।इसी क्रम में अस्पताल के द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है जिसमें ,जिसके माध्यम से पहले से ही बुकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए बुकिंग कराया जा सकता है 73 1111 1350 पर अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एंजियोग्राफी कराने के कीमत में भारी छूट-पापुलर अस्पताल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5