जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 15 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार,थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,थाना अहरौरा में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान, जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 09 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान।
*1-* *थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 15 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-22.01.2019 को समय10.00 बजे उ0नि0 उमाशंकर गिरी प्रभारी चौकी विन्ध्यांचल धाम थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर हमराह का0चन्दन सिंह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान पटेगरा नाला विन्ध्यांचल से *अभियुक्त सुशील जायसवाल पुत्र रोशनलाल जायसवाल निवासी फतेपुरियां गली थाना विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर को 15 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार* किया गया । इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 21/19 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
*2-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तारः-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिग में मामुर थे कि *वारण्टी 1- कृष्ण मुरारी पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी बड़ी बरैनी थाना कछवा मीरजापुर 2-अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी बड़ी बरैनी थाना कछवा मीरजापुर 3-राम अलम पुत्र राम अवतार निवासी बजरडीहा थाना कछवा मीरजापुर को आज दिनांक 22-01-2019 को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अपर सिविल न्यायलय द्वारा वारण्ट जारी किया गया था।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
2- हे0का0 सतेन्द्र सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
3-हे0का0 ओमप्रकाश पाल थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
4-का0 अबरार थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
*3-* *थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मधुप कुमार सिंह थाना जिगना मय हमराह उ0नि0 रविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थानें में पंजीकृत सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसा मांग कर फ्राड करनें संबंधित मु0अ0स0-123/18 धारा 420,506 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त 1-बबलु जायसवाल पुत्र शंकर जायसवाल निवासी शिवपुर बरलाई थाना शिवपुर वाराणसी 2-गुडिया जायसवाल पत्नी बबलु जायसवाल निवासी शिवपुर बरलाई थाना शिवपुर वाराणसी 3-अभय पटेल पुत्र धनिशंकर पटेल निवासी बालाजी कालोनी सामने घाट थाना लंका वाराणसी 4-रीना पटेल पत्नी अभय पटेल निवासी बालाजी कालोनी सामने घाट थाना लंका वाराणसी। को आज दिनांक 22-01-2019 को थाना परिसर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*4-* *थाना अहरौरा में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान*
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-22-01-2019 को 02 शातिर अभियुक्त *1-संतोष मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा निवासी आन्नदीपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2- मुन्ना पटेल पुत्र प्रभु सिंह निवासी रामपुर डबही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर* का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित महिला संबंधित अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज कुमार ठाकुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया
*5-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 09 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली शहर में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बुद्धि राम पुत्र लुदूर निवासी नारघाट थाना को0शहर मीरजापुर।
2- चमनलाल पुत्र स्व0भोला निवासी नारघाट थाना को0शहर मीरजापुर।
3- विनोद पुत्र शीतला निवासी संकटमोचन थाना को0शहर मीरजापुर।
*थाना जमालपुर में 04 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-जय प्रकाश पुत्र स्व सोहन निवासी जाफरखानी थाना जमालपुर मीरजापुर।
2- सुभाष पुत्र चन्देलाल निवासी जाफरखानी थाना जमालपुर मीरजापुर।
3- लवकुश पुत्र स्व0 सोहन निवासी शेरवां थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-कन्हैया पुत्र रामनाथ निवासी शेरवां थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना अहरौरा में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- दिवाकर पटेल पुत्र निता पटेल निवासी जसवां थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-महेन्द्र पुत्र रामप्रसाद पटेल निवासी जसवां थाना अहरौरा मीरजापुर।