मड़िहान(मिर्ज़ापुर)
पिता की मौत के बाद सामान लेने के लिए गए थे लेकर मिर्ज़ापुर से घर वापस आ रहे थे तहसील के पास हसरा मोड़ पर पिकअप के धक्के से बाईक सवार घायल हो गया। ग्रामीणों के मदद से पुलिस को सूचना दिए पुलिस ने भाग रहे पिकअप समेत चालक को हिरासत में ले लिया।घायल के भाई विनोद कुमार ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर चालक के खिलाफ कार्यवायी की मांग किए हैं कि पिता अमरनाथ पटेल का रविवार को संस्कार कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मिर्ज़ापुर सामान लेने प्रमोद कुमार पटेल गए थे।वापस लौटते समय हसरा मोड़ पर पहुँचा ही था कि पीछे से आ थी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया।धक्का लगते ही बाईक सवार दोनो युवक गिरकर घायल हो गए।इलाज के लिए पुलिस सीएचसी मड़िहान ले गयी।गंभीर होने पर प्रमोद कुमार35वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
पिकअप के चपेट में आने से बाईक सवार युवक घायल,-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5