9453821310-आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगर विकासखंड नगर जिला मिर्जापुर के स्कूल के छात्रों अध्यापकों ने आदेश के अनुसार स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली | रैली के मकसद के बारे में स्कूल प्रिंसिपल आनंद दीवाना ने बताया की क्षेत्र में लोगों को अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करना और मतदाता को भी जागरूक करना था |आनंद दीवाना ने कहा की मिर्जापुर में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए भी इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया | इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल आनंद दीवाना के विशेष सहयोग और प्रयास से लोगों में उत्साह देखा गया। सुपरा श्रीवास्तव, ईशा सिंह, मंजुला देवी ,अनुदेशक श्रीमती बैजंती देवी ,नम्रता श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह अन्य सहयोगियों में सुभाष सिंह के आलावा अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और लोगों ने संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे| रैली में छात्र छात्राएं व अभिभावक मास्टर ने भी पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाते सुने गए| मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना जैसे नारों से इलाका गूंज उठा|
मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना, जैसे नारों से इलाका गूंज उठा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5