यूपी-100 की पीआरवी 1094 द्वारा आटो में छूटा बैग मय कीमती सामान व रूपये बरामद कर कालर को किया गया वापस*
आज दिनांक-18-04-2019 को समय 10.30 बजे यूपी-100 पर कालर संगीता देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी घूरहूपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर ने सूचना दिया कि एक आटो चालक बदेवरा नाथ धाम दर्शन हेतु जाते समय उनका बैग लेकर भाग गया है। इस सूचना पर यूपी-100 की पीआरवी-1094 द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कालर से सम्पर्क किया गया तथा कालर द्वारा बताये गये हुलिया व दिशा के आधार पर काफी प्रयास के बाद लगभग 01 किमी दूर आटोचालक को पकड़कर उसके पास से बैग बरामद कर कालर को सुपुर्द किया गया। अपना बैग मय 60 हजार रूपये व जेवरात के साथ पाकर महिला द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया तथा क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा यूपी-100 की सराहना की गयी।
आटो में छूटा कीमती सामान पुलिस द्वारा सवारी को कराया गया वापस-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5