मीरजापुर अदलहाट थाना क्षेत्र में बच्चों को लेकर स्कूली बस खेत में पलटी,बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा,बस में सवार 5 बच्चों को लगी हल्की चोटें,ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाला बाहर, बच्चों को लेकर लौट रही थी चुनार के ग्रीनहील स्कूल की बस,अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर अगरसंड का मामला
_——————-
मीरजापुर थाना पडरी अंतर्गत झींगुरा रेलवे स्टेशन के समीप देवरी माइनर के पुलिया के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा है उसके पास से आधार कार्ड मिला है जिस पर जिला वैशाली Bihar का नाम पता अंकित है प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह यात्रा करते समय डिब्बे के गेट पर बैठा रहा होगा और नींद आने पर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ सूचना लिखे जाने तक अभी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी दोनों ही घटना आज बुधवार की सुबह की है
स्कूली बस में सवार 5 बच्चे घायल -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5