वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,लोग स्वस्थ रहें इसके लिए निरंतर तमाम सामाजिक संस्थाएं सरकारें जिला प्रशासन निरंतर प्रयत्नशील है ।संक्रमण न फैले इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद ऐसे लोग जो संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं उनके खिलाफ मिर्जापुर पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है ।
*दिनांक 25.07.2020*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 123 वें दिन दिनांक 25.07.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समस्त थानाक्षेत्रों में नियमों का उल्लघन करने व मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अबतक कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3),15(4) के तहत कार्यवाही करते हुए अबतक 360 व्यक्तियों से 102100 रुपया जुर्माना वसूला गया।