समाचारबिजली रिपेयरिंग करने के मामले में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने...

बिजली रिपेयरिंग करने के मामले में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने मुकदमा कायम किया, मिर्जापुर

*आज दिनांक 29.07.2020 को सायं थाना चील्ह पर वादी विपिन कुमार चौधरी पुत्र परानू (संविदा कर्मचारी बिजली विभाग) निवासी मिश्रधप थाना चील्ह मीरजापुर ने तहरीर दिया आज सायं को ग्राम तिलठी में बिजली रिपेयरिंग करने मै गया था इस दौरान आनन्द उर्फ कटारी सोलई पुत्र बुद्धिराम,राधेश्याम पुत्र सीताराम, सेवालाल पुत्र अज्ञात मुझे बिजली रिपेयरिग की बात को लेकर गाली देते हुए मारे पीटे है,व जान से मारने की धमकी दी दिये है,इस संबंध में थाना चील्ह पर मु0अ0स0-85/2020 धारा 332,353,504,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं