VIRENDRA GUPTA 9453821310- कोविड-19 संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 147 वें दिन दिनांक 18.08.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक की कार्यवाही का विवऱण—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 147 वें दिन दिनांक 18.08.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए अबतक 227 वाहनों का चालान किया गया है । इस प्रकार दिनांक 25.03.2020 से अबतक कुल 363 अभियोग पंजीकृत कर 909 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 919 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 32509 वाहनों का चालान तथा ₹ 2427950/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है । झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
होम समाचार