वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्ज़ापुर 26-08-2020-समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी जी मिर्ज़ापुर माटी के लाल वीर सपूत शहीद रवि सिंह के आवास पर पार्टी के लोगो के साथ पहुचकर श्रध्दांजलि अर्पित की ।
श्री चौधरी ने वीर सपूत के परिवारजनो से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट कर कहा कि वीर शहीद रवी सिंह ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है ।
माटी के लाल का ये बलिदान देश सदा याद रक्खेगा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर शहीद को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शहीद के परिवार को हिम्मत दे ।
धन्य है वो माँ जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया गर्व है मुझे उस मां पर जिसके कलेजे के टुकड़े ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी जिलाध्यक्ष के साथ श्रधांजलि देने वालो में मुख्य रूप से चौधरी श्यामनरायन यादव,रामगोपाल बिंद,अभय यादव,संजय यादव,जुम्मन खान,श्याममोहन यादव,सुनिल यादव,विनोद यादव, शकील अहमद, गोपाल बिंद,गणेश यादव,राजा बिंद आदि लोग रहे ।
नसीम क़ुरैशी,जिला प्रवक्ता,मिर्ज़ापुर ।