आज दिनांक 26.08.2020 को सायं थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के ग्राम सेमरी के पास मोटर साईकिल संख्या यूपी 63AB 7645 सवार नागेन्द्र बिन्द निवासी सोनहा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर जो अपनी पत्नी पुष्पा बिन्द उम्र-26 वर्ष के साथ रोड क्रास कर रहे थे, जिनका विन्ध्यांचल से जिगना की तरफ जा रहे कार वाहन संख्या यूपी 63 AC 8505 से एक्सीडेन्ट हो गया, जिसमें पुष्पा गंभीर रुप से घायल हो गयी, उपचार के दौरान पापुलर हास्पिटल में पुष्पा की मृत्यु हो गयी, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यांचल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार













