पंकज सेठ शास्त्री पुल से कूदा युवक का शव मिर्जापुर पुलिस ने बरेली घाट से किया बरामद ,

41

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर दिनांक 07.09.2020 को समय लगभग 14.40 बजे थाना कोतवाली कटरा के शास्त्री ब्रिज चौकी अंतर्गत शास्त्री ब्रिज से एक व्यक्ति बैग, अपाची मोटर साइकिल यूपी 50 AX 1415 व हेलमेट छोड़कर गंगा नदी में कुद गया,था उसके बैग में मिले आधार कार्ड के माध्यम उसका नाम पंकज सेठ पुत्र गनेश सेठ निवासी सुतहटी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पाया गया, परिजनों को सूचना थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के माध्यम से भेजी गयी है, मौके पर प्र0नि0 कटरा, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मयहमराह मौजूद है स्थानीय नाविकों की मदद से तलाश किया जा रहा है।
अपडेट

आज मिर्जापुर पुलिस ने थाना कछवा क्षेत्र के बरेली घाट से भटौली पुल के पास से उक्त युवक का शव बरामद किया है।