मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 17.9.2020 को समय 22:00 बजे के करीब थाना कछवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसा निवासी जीउत प्रजापति पुत्र राम नोहर प्रजापति उम्र 29 वर्ष अपने घर के छत पर सोते समय ब्लेड से अपने गले की नस काट लिए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी कछवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया तथा तथा जिस ब्लेड से अपने नस को काटा गया था उसको भी मौके से कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों द्वारा बताया गया कि इनकी मानसिक संतुलन सही नहीं था।*
भैंसा निवासी 29 वर्षीय युवक ने अपनी नस को काटकर आत्महत्या की सूचना पर पुलिस सक्रिय ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5