*आज दिनांक 17.11.2020 को समय 06:00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर स्थित विवेक मौर्य के पत्थर कटर प्लांट पर पत्थर काटते समय विकास पुत्र दशरथ उम्र 22 वर्ष निवासी बिंदुपुरवा थाना अहरौरा मिर्जापुर के ऊपर पत्थर गिर जाने से घायल हो गए, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। थाना अहरौरा पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
पत्थर खदान में पत्थर काटने के दौरान श्रमिक घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5