समाचारपूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मिले कप्तान से गुंडों से जान का...

पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मिले कप्तान से गुंडों से जान का बताया खतरा ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

भारत सरकार के राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में संबोधित किया है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी को गुंडों से जान का खतरा है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने श्याम धर दुबे के लिए पुलिस सुरक्षा और गनमैन देने के संदर्भ में जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्र लिखा है ।पत्र के मुताबिक श्याम धर दुबे ग्राम बिहारी पोस्ट नेवढ़िया घाट जिला मिर्जापुर के रहने वाले हैं ,और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं। उन्हें स्थानीय स्तर पर गुंडों से जान का खतरा बताया गया है। गुंडों से जान की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा और गनमैन की आवश्यकता को दर्शाते हुए मांग पत्र जारी किया गया है। आज पत्र लेकर स्वयं श्याम धर दुबे ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनको पत्र सौंपा और सुरक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं