समाचारनिशुल्क कोचिंग सरकार के द्वारा दी जा रही है सिविल सर्विसेज के...

निशुल्क कोचिंग सरकार के द्वारा दी जा रही है सिविल सर्विसेज के लिए निशुल्क शिक्षा के लिए पढ़ें पूरी खबर ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

सिविल सेवा परीक्षा ( आई ० ए ० एस ० / पी 0 सी 0 एस 0 ) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग / अन्य भर्ती बोर्ड / संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं , JEE , NEET . NDA , CDS इत्यादि परीक्षाओं हेतु मा 0 मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 15.02.2021 को शुभारम्भ किया गया है । जनपद मीरजापुर में उक्त कोचिंग संस्थान का संचालन ए 0 एस 0 जुबिली इ 0 का 0 रमईपट्टी , मीरजापुर में किया जा रहा है । क्लास रूम कोचिंग किये जाने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 28.02.2021 के सायं 8.00 बजे तक abhyuday.up.gov.in पर ऑन – लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है । जिसकी ऑन – लाइन परीक्षा उसी बेवसाइट पर जाकर NDA , CDS हेतु दिनांक 05.03 2021 को दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक . JEE , हेतु उसी दिन दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक . NEET हेतु उसी दिन सायं 4.00 बजे से 5.00 बजे तक एवं सिविल सेवा हेतु 06 मार्च को दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक होगी । जिन अभ्यर्थियों ने ऑन – लाइन रजिस्ट्रेशन किया है , वे उसी बेवसाइट पर उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर ऑन – लाइन परीक्षा दे सकते है ।
उपरोक्त जानकारी( के 0 एल 0 गुप्ता ) उपनिदेशक . समाज कल्याण , विन्ध्याचल मण्डल , मीरजापुर । कार्यालय : उपनिदेशक , समाज कल्याण , विन्ध्याचल मण्डल , मीरजापुर द्वारा उपलब्ध कराया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं