समाचारराजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ में तृतीय वर्ष के छात्र ऋषिकेश की लाश पुलिस...

राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ में तृतीय वर्ष के छात्र ऋषिकेश की लाश पुलिस ने लटकता हुआ किया बरामद


मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

आज दिनांक 06.03.2021 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत नई बस्ती पुरानी दशमी स्थित राजेन्द्र बिन्द के मकान में किराए पर अपने चचरे भाई के साथ रह रहे ऋषिकेश यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी सेवरी थाना करमा सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा अपने कमरे में दरवाजे को अन्दर से बन्द करके फांसी लगा ली गई । सूचना पर थाना प्रभारी को0कटरा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ऋषिकेश राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ में तृतीय वर्ष के छात्र थे मृतक का चचेरा भाई कक्षा-8वीं का छात्र है जो सुबह कोचिंग पढ़ने चला गया था इसी दौरान अपने कमरे में दरवाजा अन्दर से बन्द करके ऋषिकेश द्वारा फांसी लगा ली गई । परिजनों को सूचना दे दी गई है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं