समाचारमिर्जापुर में 19 वर्षीय बिटिया की रहस्यमई मौत से उठे कई सवाल

मिर्जापुर में 19 वर्षीय बिटिया की रहस्यमई मौत से उठे कई सवाल


मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 02.04.2021 को सायंकाल थाना मड़िहान पर छोटेलाल निवासी धुरकर थाना मड़िहान मीरजापुर द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री उम्र लगभग-19 वर्ष जो काफी दिनों तनाव में रहती थी, घर मे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह बेहोश हो गयी, घर आनें पर मेरे द्वारा अपनी पुत्री को इलाज हेतु मड़िहान सीएचसी ले गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन व थाना प्रभारी मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं