समाचारसबरी रेलवे लाइन के पास मिले शव की शिनाख्त करने में जुटी...

सबरी रेलवे लाइन के पास मिले शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस ,मिर्जापुर


दिनांक 6 ,4 ,2021 को स्टेशन मास्टर मिर्जापुर द्वारा प्राप्त मेमो की सूचना के अनुसार खम्बा संख्या 736 बटा 36 के पास सबरी फाटक के पास एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50 वर्ष की ट्रेन दारा मृत्यु हो गया है इस सूचना पर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह जी आर पी मिरजापुर द्वारा घटनास्थल पर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है तथा मृतक का दाहिना हाथ कलाई के पास से पूर्व से कटा था यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो थाना जीआरपी मिर्जापुर के मोबाइल नंबर 94 54 4044 17 पर सूचना देने का कष्ट करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं