*आज दिनांक 16.04.2021 को समय लगभग 18.00 बजे थाना कछवां के भैसा चौकी अंतर्गत ग्राम भैसा के पास पंकज सरोज पुत्र पताली सरोज निवासी भैसा थाना कछवां मीरजापुर उम्र लगभग-13 वर्ष का बोलेरो संख्या यूपी 77 एई 4699 से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कछवां मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
कछवां में 13 वर्षीय बालक की बोलेरो की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5