वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दीवानी न्यायालय , मीरजापुर मीरजापुर- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशन पर कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला कारागार में बन्दियों / कैदियों का दबाव काफी बढने पर जिला कारागार में निरूद्ध लघु आपराधिक के 11 बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया । रिहाई के लिए प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा बन्दियों की सूची मय प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया , जिन्हे रोजाना ( कोरोना कफ्यू के दिन को छोड़ कर ) विशेष अदालत लगाकर रिहा किया जायेगा । जेल के अन्दर वर्तमान समय में करीब 700 बन्दी / कैदी निरूद्ध है , कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रयागराज हाई कोर्ट की हाई पावर कमेटी ने सात साल से कम सजा वाले विचाराधीन बन्दियों को रिहा करने का आदेश पारित किया है । माननीय उच्च न्यायालय हाई पावर कमेटी के दिशानिर्देश में माननीय जनपद न्यायाधीश लाल चन्द्र गुप्ता के निर्देशन में अपर सिविल जज ( जू 0 डि ० ) भावना भारती के न्यायालय का गठन किया गया । गठित्त न्यायालय के समक्ष बन्दियों के 13 लघु आपराधिक मामलों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए , जिनमें न्यायालय द्वारा सुनवाई के दौरान कुल 11 बन्दियों को 60 दिन के अन्तरिम जमानत पर रिहा किए गए ।