*आज दिनांक 06.05.2021 को समय लगभग 15.10 बजे थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत सुरेंद्र पुत्र बेचन बिंद निवासी पति का पूरा ग्राम नरोईया थाना जिगना मीरजापुर के 7-8 माह के बच्चे जिसका नाम रणजीत है, को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, जिसमे पिछला व्यक्ति पतला है व लाल रंग का शर्ट पहना है, वह मोटा व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल चला रहा है बच्चे को घर से उठाकर ले गए हैं। उक्त के संबंध में थाना जिगना पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इस संबंध में कोई जानकारी/ सूचना हो तो थाना प्रभारी जिगना मों0-9454404006,9936900686 पर संपर्क करे।*
7 महीने के बच्चे को मोटरसाइकिल सवार दो लोग घर से उठाकर ले गए
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5