समाचारझुंझुनू जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा से राजस्थान के पत्रकारों में...

झुंझुनू जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा से राजस्थान के पत्रकारों में हर्ष



वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजस्थान अध्यक्ष नेहा शर्मा सचिव राम अवतार , अभिषेक शर्मा राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री, धीरज सिंह चौहान अध्यक्ष अजमेर, राजस्थान प्रदेश के सचिव के सार्थक प्रयास के चलते आज संगठन को विस्तार देते हुए मुकेश सिंह को झुंझुनू जिला के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है । संगठन के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मुकेश सिंह से अपेक्षा करता है कि अति शीघ्र अपने जिला की कमेटी गठित करके प्रदेश संगठन मंत्री की संस्तुति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान को भेजेंगे, ताकि प्रदेश अध्यक्ष से लिस्ट केंद्रीय कार्यालय को समय से भेजा जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं