आज दिनांक 19.08.2021 को समय करीब 05.00 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नेगुरा तेज सिंह निवासी पवन कुमार पुत्र लक्षणधारी उम्र करीब-30 वर्ष व कंचन पत्नी पवन कुमार उम्र करीब-29 वर्ष की यादवपुर ग्राम के पास ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पति-पत्नी की 03 संताने है, 1-पंकज कुमार उम्र करीब-08 वर्ष, 2-खुशी उम्र करीब-05 वर्ष, 3-अनमोल उम्र करीब-2½ वर्ष तथा शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी ।
युवा दंपत्ति की ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में कटकर हुई मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5