समाचारजहरीले सांप के काटने से हीरामणि मौर्य की मौत, मिर्जापुर

जहरीले सांप के काटने से हीरामणि मौर्य की मौत, मिर्जापुर

दिनांक 18.08.2021 को हीरामणी मौर्य पुत्र नन्हकू मौर्य उम्र करीब-50 वर्ष निवासी हरई थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, जो भैंस चराने हेतु पहाड़ी पर गए थे कि इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया । आज दिनांक 19.08.2021 को हीरामणी उपरोक्त की मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं