थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना को0कटरा पर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 29.08.2021 को समय करीब 14.00 बजे उनकी दो भतीजी, जो घर से रतनगंज कोचिंग के लिए ई-रिक्शा से निकली थी, शाम तक घर वापस नही पहुंची । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर दिनांक 30.08.2021 को गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 31.08.2021 को समय करीब 17.00 बजे दोनो बहने अपने घर वापस आ गयी है । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बतायी कि वह अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर तेलियरगंज इलाहाबाद अपनी सहेली के घर चली गई थी और गलती का एहसास होने पर वापस घर आ गयी है ।
दोनो बहने अपने घर वापस आ गयी है
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5