गंगा में मिले एक शव की पहचान गोविंद तिवारी उम्र 24 वर्ष पुत्र श्री बाल कृष्ण तिवारी निवासी बनुहार थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी के रूप में हुई है। जिसकी पहचान मृतक के पिता बाल कृष्ण तिवारी द्वारा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि गोविंद तिवारी विगत 6 माह से मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिसका इलाज जनपद प्रयागराज से हो रहा था। दिनांक 18.09.2021 को सुबह लगभग 10ः00 बजे घर से अचानक निकल जाने के सम्बन्ध में थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी।
गंगा नदी में मिले लाश की पहचान पुलिस ने कर ली
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5