समाचारएनसीआर में मात्र 107/16 ना करें आक्रामक पछ का 151 जरूर होना...

एनसीआर में मात्र 107/16 ना करें आक्रामक पछ का 151 जरूर होना चाहिए।–कलानिधि नैथानी

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा सर्वप्रथम थाना प्राणी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक पड़री को निर्देशित किया की थाना परिसर की साफ सफाई होनी चाहिए। pm पोटली जिनका संबंध किसी मुकदमे से नहीं है उन को नष्ट किया जाए मुकदमे में जो वाहन थाने में खड़े हैं जो बेतरतीब है उनको तरकीब से खड़ा किया जाए। थाना पड़री की नई बिल्डिंग बन चुकी है उसको जल्दी हैंडओवर किया जाएगा। थाना पडरी को अतिरिक्त बल दिया जाएगा ।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को बैंकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा।

निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होंने थाना चुनार का निरीक्षण किया। थाना चुनार के सीसीटीएनएस में लगे कंप्यूटर को चेक किया कि gd ऑनलाइन चल रही है या नहीं ।इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए और निर्देशित किया कि एनसीआर में मात्र 107/16 ना करें आक्रामक पछ का 151 जरूर होना चाहिए। थाने की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने चुनार घाट बालूघाट जाकर घाट का निश्चय किया तथा 14-11-१६ सौरव को लगने वाला mela की तैयारी के संबंध में थाना चुनार को निर्देशित किया

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने चुनार किला जाकर पीएसी का भी मुआयना किया तथा बैरकों को चेक किया व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं