समाचाररोड पर खड़ी डीजे रोड लाइट पर टवेरा ने मारी टक्कर दो...

रोड पर खड़ी डीजे रोड लाइट पर टवेरा ने मारी टक्कर दो घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक 03.05.2022 को समय करीब 02.00 बजे थाना कोतवाली देहात की पुलिस चौकी करनपुर अंतर्गत रसोई ढाबा टाड के पास रोड पर खड़ी डीजे रोड लाइट पर टवेरा नंबर MP20 T 9187 द्वारा टक्कर मार देने पर टवेरा चालक गोपाल विश्वकर्मा पुत्र कोठारी विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरा थाना पथरिया जिला दमोह तथा वाहन में सवार सुंदर लाल विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी आरटीओ ऑफिस के सामने, जबलपुर घायल हो गए । सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया, अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं