एंबुलेंस ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर 4 घायल, मिर्जापुर

146


आज दिनांक 15.05.2022 को समय करीब 16.00 बजे थाना मड़िहान की पुलिस चौकी राजगढ़ अन्तर्गत गरदा नाला शिवपुर मंदिर के पास एक टेम्पू संख्या- UP 66 AT 2529 को ऐम्बुलेन्स संख्या UP 32 BG 2529 द्वारा टक्कर मार देने से टेम्पू सवार अमरावती देवी पत्नी भूवर निवासिनी मड़िहान थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र करीब 56 वर्ष, गोलू पुत्र अजय उम्र करीब 10 वर्ष, अजय पुत्र माताप्रसाद उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण बघोड़ा थाना मड़िहान मीरजापुर, विजय पुत्र लालता उम्र करीब 35 वर्ष निवासी परसोना थाना मड़िहान मीरजापुर घायल हो गये । सूचना पर मड़िहान पुलिस बल मौके पर पहुँच कर घायलो को ऐम्बुलेंस से जिला मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया तथा थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।