समाचारप्रदेश में जबसें सपा बसपा सरकार का आगमन हुआ है तबसें विकास...

प्रदेश में जबसें सपा बसपा सरकार का आगमन हुआ है तबसें विकास अवरूद्ध है–अपना दल

आज दिनाँक 16.12.2016 को अपना दल विधानसभा की बैठक हलिया स्थित कार्यालय पर अपना दल के जिलाध्यक्ष़्ा रमाकान्त पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल नें उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जबसें सपा बसपा सरकार का आगमन हुआ है तबसें विकास अवरूद्ध है, जंगल राज कायम है, एकवर्ग विशेष के लोग सत्तासीन है, बाकी वर्ग और जाति का शोषण हो रहा है। इससे मुक्ती हेतु प्रदेश में अपना दल भाजपा की सरकार ही विकल्प है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा नें कहा कि जनता सपा-बसपा के कुशासन सें उब चुकी है। इनके भ्रष्टाचार का पोल खुल चुका है। युवाओं और किसानों को इन्होनें धोखा दिया है। इनके सरकार का उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल नें कहा कि भाजपा अपना दल सरकार एक ऐतिहासिक सरकार है। तमाम ऐतिहासिक फैसले ले रही है। देश का भविष्य उज्जवल है। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपना दल भाजपा की सरकार लाकर जिस प्रकार से देश में परिवर्तन का दौर आपनें लाया है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी परिवर्तन लाना है। इस हेतु बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 19 दिसम्बर 2016 को चुनार, 20 दिसम्बर 2016 को मड़िहान, 22 दिसम्बर 2016 को छानबें, 21 दिसम्बर 2016 को मझवाॅ को आहूत है जिसको सफल बनाने की अपील की। बैठक में मुख्यरूप सें अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, जगतधारी पाल, गोपालदास शर्मा, अमृतलाल शर्मा, लालजी शर्मा, संजय उपाध्याय, श्याम नरायन तिवारी, कैलाशनाथ बिन्द, ललित कोल, नाथुराम कोलई, कृष्णकुमारी विश्वकर्मा, हिन्छलाल, अंकित कुमार गुप्ता, अनिल कुमार बिन्द, जितेन्द्र उपाध्याय, आशीष कुमार प्रजापति, शंशाक उपाध्याय, अजय उपाध्याय, सत्य उपाध्याय, बिपूल यादव, प्रशान्त उपाध्याय, चन्दन उपाध्याय आदि प्रमुख लोग रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं