समाचार*बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 07 अवयस्कों को बालश्रम से पुलिस द्वारा...

*बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 07 अवयस्कों को बालश्रम से पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त —*



आज दिनांक 30.06.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मीरजापुर प्रभारी ,श्रम विभाग व चाईल्ड लाईन द्वारा थाना को0 शहर में पक्का घाट व वासलीगंज के अन्तर्गत बालश्रम में संलिप्त बच्चो को चिन्हित कर रेस्क्यू व पुनर्वास कराये जाने तथा संलिप्त नियोक्ताओ के विरूद्ध चालान कर कुल 07 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया गया । तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करायी गयी ।
*रेस्क्यू करने वाली टीम—*
1. नि0 हेमंत कुमार सिंह AHTU
2.उ0नि0 महेंद्र सिंह
3. कौशलेन्द्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधि0 मीरजापुर ।
4. का0 देवाशीष कुमार
5 .का0 विशाल सिंह
6. हे0का0 राकेश पांडेय
7.विवेक श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी चाइल्ड लाइन मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं