बसपा के दो नेताओ ने किया राजनीतिक धर्म परिवर्तन -MIRZAPUR

32

मिर्ज़ापुर राजनीतिक धर्म परिवर्तन में दो नेता बसपा के (रामलोटन व सूर्यभान )आये बीजेपी के खेमे में इसके पूर्व कुछ महीने पहले अन्य दलो के लोग बीजेपी ज्वाइन करे थे | ऐसे लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे है जैसे जैसे उनका वरसो का सपना पूरा हो रहा है ,| जनता ऐसे धर्म परिवर्तन करने वालो से सावधहन हो रही है लोगो ने कहा की जो नेता दल बदल सकता है तो उसके ऊपर जनता कितना विस्वास करेगी जब नेताओ का यही हाल है की अपने फायदे के लिए अपने सिद्धान्त को ताक पर रख दे रहे है तो लड़ाई सैद्धान्तिक कम प्रतीत होरही है, और राजनीतिक लाभ ज्यादा दिख रहा है| इसी कड़ी में आज बसपा के दो नेताओ ने बीजेपी ज्वाइन किया बीजेपी का सीन फूला फूला दिख रहा है लेकिन दबे जुबान बीजेपी के पुराने नेताओ ने चिंता करना भी शरू कर दिया है की पार्टी को अपनी नीति इस्पस्ट करनी होगी की पार्टी में जिसकी श्रद्धा जन्म जन्मांतर से है उसका ज्यादा वेटेज है या जो मेहमान कलाकार बन कर आ रहा है उसका |क्या ओहदा रहेगा हलाकि ऐसी बातो का कोई ज्यादा महत्व पार्टी में नहीं है लेकिन चुनाव नजदीक है टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है ऐसे में लोग अपने फायदा नुक्सान का आकलन कर चुके है बीजेपी के एक नेता ने बताया की लोगो को मौका नहीं मिल रहा है वर्ना कई लोग पार्टी में आने की फिराक में पड़े है |हलाकि ये परिवर्तन पूरे राष्ट्रीय इस्तर पर देखा जा रहा है |