समाचारबजाज स्कूल के छात्र शुभांशु मौर्या का असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद...

बजाज स्कूल के छात्र शुभांशु मौर्या का असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन

*बजाज के शुभांशु मौर्या की सफलता पर है गर्व:परितोष बजाज*

बजाज स्कूल के शुभांशु मौर्या का असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।इस सफलता के बाद उन्हें गेस्ट लेक्चरर के

रूप में विद्यालय में आमंत्रित किया गया। बुधवार को शुभांशु मौर्या ने क्लास 11th व 12 के बच्चों को अपनी सफलता की कहानी ही साझा नहीं किया। बल्कि कई मोटिवेशनल व पढ़ाई के टिप्स भी दिए।इस दौरान प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक, विद्यालय की अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।


डायरेक्टर परितोष बजाज ने कहा कि शुभांशु मौर्य की सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं