दिनांक 07.09.2023 को थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम महुआडाड़ के श्याम नरेश बिंद पुत्र खदेरू बिंद द्वारा थाना विंध्याचल पर अवगत कराया गया कि प्रतिपक्षी राम बाबू बिंद पुत्र रामधनी निवासी समोगरा थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा अपने
साथियों के साथ आकर शिकायतकर्ता तथा उसके परिवारीजनों से मार-पीट करते हुए फायरिंग किया गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की गयी तो दोनों पक्षों में पैसे की लेन देन
का विवाद था परन्तु फायरिंग की सूचना निराधार व असत्य पायी गयी है । थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पैसे की लेनदेन में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5