
*नवरात्रि के दुसरे दिन गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी*
विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित मां गंगा की आरती के नवरात्र के
द्वितीया को महा गंगा आरती में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी रहे । पतित पावनी मां गंगा की आरती के पहले माता गंगा का मंत्रोच्चार से माॅ गंगा का विधि-विधान से पूजन करके नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी को संकल्प कराकर माॅ गंगा की आरती प्रारम्भ हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि माॅ गंगा
आरती हमे एक घंटे का समय निकाल कर प्रतिदिन आना चाहिए अपने आने वाले बच्चों को माॅ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करना चाहिए हम लोग मिलकर मीरजापुर जिले को स्वच्छ सुंदर रखने का संकल्प लेते हैं माॅ गंगा तट से आरती पश्चात मां गंगा की आरती में उपस्थित भक्तों को जयकारे के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया गया विशिष्ट अतिथि के
रूप में प्रोटोकाल अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट राम पाल , राजेश श्रीवास्तव, अरूण सिंह , अलंकार जायसवाल रहे आरती पश्चात पुरी आरती टीम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया मुख्य
रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश , बलवंत ,गगन , रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल, मोहित, आदि लोग शामिल रहे।















