समाचारजिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में कुल चार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है

मीरजापुर 0202 फरवरी 2024- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक 287/ एसएलएसए-99/2019 (हैदर/री) दिनांक 26 जनवरी, 2024 के अनुपालन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (Legal Aid Defense Counsel System) के अन्तर्गत चीफ लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल के लिए एक पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल के लिए एक पद, व असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के लिए दो पद, हेतु सक्षम अधिवक्ता अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र जमा करने लिये दिनांक 15-02-2024 तक की तिथि नियत की गयी है। उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन/योग्यता/अहर्यता इत्यादि से संबंधित सम्पूर्ण विस्तृत विवरण न्यायालय मीरजापुर https//mirzapur.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है। के वेबसाईट-
उपरोक्त पदों पर नियुक्ति मात्र दो वर्ष के लिए होगा तथा जिनका लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए चयन होगा वह अधिवक्ता व्यक्तिगत विधि व्यवसाय नहीं कर सकते है। आवेदक अधिवक्ता को यह भी सूचित किया जाता है कि आवेदक द्वारा आवेदन पत्र भरने मात्र से उनकी नियुक्ति नहीं मानी जायेगी।
इच्छुक अधिवक्ता आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के कार्यालय में दिनांक 15-02-2024 को समय 05.00 बजे तक जमा कर सकते है। और दिनांक 15 फरवरी-2024 के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं