मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राहुल प्रकाश कोल भी बिल्कुल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कदमों की कापी करते देखे जा रहे हैं ,जहां आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के पश्चात अपने कालिदास स्थित आवाज पर शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा में रहे और उनकी प्रतीक्षा की घड़ी नवरात्र के प्रथम दिन समाप्त हुई समस्त वैदिक मंत्रोचार विधि-विधान से हवन पूजा के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में प्रवेश किया तो ,वही मिर्जापुर छानबे विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक व जनपद में सर्वाधिक कम उम्र के चुने गए विधायक ने भी शुभ मुहूर्त के मुताबिक नवरात्रि के प्रथम दिन पर अपने लखनऊ स्थित विधायक आवास में संपूर्ण विधि विधान के पूजा के पश्चात गृह प्रवेश किया | पूजा के दौरान उनके पिता पकौड़ी लाल कोल भी मौजूद रहे पैकौड़ी कोल पूर्व सपा कार्य में सांसद रह चुके हैं अपना दल यस व भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवारी से विजय हासिल किए राहुल प्रकाश कोल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें अपने क्षेत्र के चौमुखी विकास के साथ साथ क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी विशेष ध्यान देना है नवरात्रि के प्रथम दिन राहुल प्रकाश कोल ने व्रत रखते फलाहार का सेवन किया |बताते चलें कि राहुल प्रकाश कोल का सिद्धांत कडी परिश्रम वह जनता के लिए सदैव समर्पित रहना ही एक फार्मुला है जिस पर वह सदैव काम करते रहेंगे |चैत नवरात्र के प्रथ्म दिन सायं में लखनऊ स्थित अपने विधायक आवास पर गृह प्रवेश करने के लिये पूजन अर्चन कर आरती करते विधायक राहुल प्रकाश कोल छानबे |सबसे मार्क करने की बात ये रही की जो वस्त्र विधायक ने धारण किया था उसका भी डिज़ाईन संत सरीखे था |
जो वस्त्र विधायक ने धारण किया था उसका भी डिज़ाईन संत वस्त्र था–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5