*अपराधियों की धरपकड़ तेज़,ज्यादा दिन से फरार चल रहे 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन मेें जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09-05-2017 को समय करीब 09.30 बजे अजय कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा मय हमराहियों के गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचनी मिली, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा द्वारा मय हमराहियों के भैंसहिया टोला तिराहा से दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया गया। वांछित अपराथी 02 नामजद अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है- *1- राजेश सोनकर पुत्र गुलाब नि0 भैंसहिया टोला थाना को0कटरा मीरजापुर 2- नीरज सोनकर पुत्र शंकर लाल नि0- भैंसहिया टोला थाना को0कटरा मीरजापुर मु0अ0सं0- 1143/16 धारा 147,148,149,307,353,332,323,504,506,325 भादवि थाना को0कटरा मीरजापुर।*
होम समाचार