चिल्ह थाने का मामलाबताते चले कि प्रतापगढ़ के रहने वाले अनिल ओझा ने घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।मृत उपनिरीक्षक अनिल ओझा का हाल ही में चिल्ह थाने से कोतवाली देहात हुआ था ट्रांसफर।
वर्ष-1987 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में उप-निरीक्षक पद पर थाना चील्ह में तैनात स्व0अनिल कुमार ओझा पुत्र सुखदेव प्रसाद ओझा मूल निवासी मकरी थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ के दुःखद निधन पर पुलिस लाइन्स {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}मीरजापुर में ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा मृतक के परिवार जनों की उपस्थिति में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राजकीय सम्मान के उपरान्त पार्थिव शरीर को कन्धा देकर गृह जनपद हेतु रवाना किया गया ।