
करवा चौथ पर विशेष ऑफर: श्री कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वेलर्स में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का भव्य मंगलसूत्र एग्जिबिशन
मिर्जापुर। करवा चौथ के शुभ अवसर पर मिर्जापुर के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता श्री कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वेलर्स ने महिलाओं के लिए खास तोहफा पेश किया है। प्रतिष्ठित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी (हरि कृष्णा ग्रुप) की ओर से यहां मंगलसूत्र एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर और लकी ड्रॉ की विशेष सुविधा दी जा रही है।
एग्जिबिशन में भाग लेने वाले ग्राहक ₹25,000 की खरीदारी पर लकी ड्रॉ कूपन प्राप्त करेंगे, जिसके माध्यम से 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा।
दुकान संचालकों ने बताया कि इस अवसर पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज वैल्यू, साथ ही लाइफटाइम पॉलिशिंग व रीमेकिंग सुविधा भी दी जा रही है। किसना ज्वेलरी की पहचान प्राकृतिक डायमंड और आधुनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है, जो अब मिर्जापुर की जनता के लिए विशेष छूट के साथ उपलब्ध है।
श्री कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वेलर्स का यह एग्जिबिशन चौबे टोला, एसबीआई बैंक के पास, मिर्जापुर में आयोजित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 +91 88405 36463, +91 80041 26660
इस करवा चौथ पर अपने रिश्तों की चमक में जोड़िए किसना डायमंड ज्वेलरी की अनमोल आभा।