किराएदार ने मकान मालकिन की बेटी के साथ किया अश्लील हरकत ,मिर्जापुर

24

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांकः26.10.2025 को थाना को0कटरा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची उम्र करीब-09 वर्ष को पड़ोस का टेलर, जोकि 15 वर्ष से दुकान कर रहा था, गलत तरीके से छुआ है । सूचना पर थानाध्यक्ष को0कटरा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जाँच की गयी तो सूचना का सत्य होना पाया गया । थाना स्थानीय पर प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर *सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर* अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मा0न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को शीघ्र दण्डित कराया जायेगा । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।घटना दोपहर 12:00 बजे के आसपास के बताई जा रही है।