मड़िहान
दाढ़ीराम गरीबबवा जंगल में बाणसागर के गोदाम में लगभग दो दर्जन पशुओं को बन्द कर ताला जड़ दिया।चारा पानी के अभाव में कई दिनों से भूखे प्यासे दर्जन भर पशुओं की मौत हो गयी।लगभग एक दर्जन पशुओ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।जंगल से गांव तक दुर्गन्ध फैला तो लोगो का जीना हराम हो गया।शनिवार को ग्रामीण खोजते खोजते मौके पर पहुँचे तो वहां का नजारा देख एक बार तो सब सन्न रह गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़वाया तो जिन्दा पशु बाहर निकले।
दाढ़ीराम गांव निवासी रमपत्ती,दुर्गावती,मिश्रीलाल व गुड्डूतिवारी के पशु एक जुलाई की रात अबूझ हाल में गम हा गए थे।पशुपलको ने समझा की चोर पशुओ को चोरी कर ले गए।
हला कि पशुपलको ने दूसरे दिन पशु चोरी की तहरीर दे दिया।
भूखे प्यासे दर्जन भर पशुओं की मौत/mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5