समाचारअखंड श्री हरि कीर्तन हनुमान मंदिर के प्रांगण में-MIRZAPUR

अखंड श्री हरि कीर्तन हनुमान मंदिर के प्रांगण में-MIRZAPUR

9453821310- मिर्जापुर सीता कुंड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में संतोष पांडे की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी अखंड श्री हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16/5/2018 से प्रातः शुरू होकर अनवरत 14/6/2018 तक चलता रहेगा। यह कार्यक्रम श्री श्री 1008 डमरू स्वामी आश्रम (सीता कुंड विंध्याचल) मिर्ज़ापुर में संपन्न होगा ।बैठक में निर्णय के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से संतोष पांडे, श्याम जी शुक्ला, शशिकांत तिवारी ,आशीष सिंह, धर्मेंद्र विक्रम सिंह, शिवा प्रकाश सिंह ,छबीले सिंह, अमरेश सिंह ,डॉ प्रहलाद तिवारी, धीरेंद्र दुबे, पप्पू पाठक आदि लोग सम्मिलित हुए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं