अगर आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हो तो 1930 पर तत्काल करें फोन, मिर्जापुर

63



आज दिनांक 29/06/2022 को साइबर अपराध से सम्बन्धित घटनाओं के राकेथाम के लिए साइबर मुख्यालय लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत थाना कोतवाली देहात मीरजापुर के अन्तर्गत स्थित कम्पनी अग्रवाल आटो सेल्स महेन्द्रा के कर्मचारियों के साथ साइबर अपराध जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कम्पनी के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर साइबर थाना, प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव द्वारा साइबर अपराध क्या है , साइबर अपराध के प्रकार , तथा उनसे कैसे बचा जाएं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिये व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा कर्मचारियों को सोशल मिडिया एकाउन्ट , कैसे प्रयोग किया जाये , क्या-क्या सावधानियां बरती जाए इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा आरक्षी निशान्त मिश्र द्वारा UPI, वायलेट , इण्टरनेट बैंकिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इसके अलावा साइबर अपराध के हेल्प लाईन नम्बर 1930 व अन्य जानकारी आरक्षी अमित कुमार पटेल व आरक्षी सत्येन्द्र कुमार द्वारा दी गयी । साइबर अपराध के सम्बन्ध में NCRB पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में भी जानकारी दिया गया । इस मौके पर अग्रवाल आटो सेल्स महेन्द्रा कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम अग्रवाल , जी0एम0 अभिषेक सिंह , सेल्स मैनेजर सुशांत पाण्डेय व कम्पनी के कर्मचारीगण मौजूद रहे।