मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 06.06.2020 को समय 15.00 बजे थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम तोसवां अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला उम्र-58 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना पड़री पुलिस मौके पर मौजूद है, शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
अज्ञात महिला की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5